सिवान/रघुनाथपुर-
क्षेत्र में लगातार बढ़ आपराधिक घटनाओं ने शासन प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। इसी बीच सिवान सांसद प्रतिनिधि तथा राजपुर निवासी सुरेश कुशवाहा की गाड़ी में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है..सुरेश कुशवाहा ने बताया कि रात में 11 बजे गाँव के ही लोगो द्वारा मुझे बताया गया कि राजपुर मोड़ स्थित आफिस पर लगी हुई गाड़ी जल रही है उसी समय हमलोग आये लेकिन तबतक आग की लपटें बहुत ऊपर तक उठ रही थी….आग पर नियंत्रण नही पाया जा सका और देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई….कार के बगल में खड़ी ट्रैक्टर के भी कुछ हिस्से जले है लेकिन उसे समय रहते हटा लिया गया है। इस आगलगी की घटना से लाखों की क्षति हुई है।क्षेत्र में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है की कुछ दिन पूर्व ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष को सोशल मीडिया पर अपराधियों द्वारा भद्दी-भद्दी गालियाँ दी जा रही थी।देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन किस कदर अपराध पर लगाम लगाती है।