Search
Close this search box.

सिवान के स्वर्ण एनडीए के साथ: विक्रम कुँवर पूर्व मंत्री बिहार सरकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रघुनाथपुर विधानसभा के नरहन गाँव के दलित बस्ती में भ्रमण करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक विक्रम कुँवर ने सिवान की एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी के पक्ष में जनता को सबोधित करते हुए कहा की सिवान की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है, नीतीश कुमार की विकास पर पूरा भरोसा है, नीतीश के रोजगार पर पूरा भरोसा है। विरोध में जो भी नेता और नेत्री घूम रहे हैं वह लोग आपसी वोट काटने के लिए घूम रहे हैं। इसलिए मैं सभी लोगों से यह अपील करता हूं खास करके युवा वोटरों से जो पहली बार अपना मतदान करने जा रहे हैं, आप लोग विकास के नाम पर वोट दीजिए, आप लोग मोदी की गारंटी पर वोट दीजिए, एनडीए ही बिहार का विकास कर सकती है। वैसे लोगों को सत्ता में नहीं आने देना है जो सिवान में भय का माहौल बनाएं लोगों को डराये, धमकाए। सिवान की जनता अमन चैन चाहती है.. लूट और रंगदारी बिल्कुल नहीं। उस दौर को याद कीजिये, जब लोग नई गाड़ी खरीदने से डरते थे, शाम को अपने घरों से निकलने से डरते थे। आज नीतीश कुमार की बदौलत पूरे बिहार में अच्छी शासन व्यवस्था कायम हुई है,बिहार विकास की धारा पर चल रहा है केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर बहुत अच्छा काम कर रही है। इसलिए सिवान के विकास के लिए विजयलक्ष्मी जी को वोट करें। सिवान के सारे वर्ग समुदाय खासकर स्वर्ण समुदाय के लोग एनडीए गठबंधन के साथ है…।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai