सिवान/रघुनाथपुर-आज वर्षो बाद आखिरकार रघुनाथपुर वासियों की अच्छे हॉस्पिटल का सपना पूरा हो गया ।
सभा को संबोधित करते हुए जिला जीरादेई के पूर्व विधायक व जदयू नेता रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की यहाँ के नए हॉस्पिटल भवन बन जाने के और सुविधाएं बढ़ जाने से आम अवाम को बहुत लाभ होगा…..ये रघुनाथपुर जिले का दक्षिणी इलाका है यहाँ सुविधाओ का घोर अभाव था जो अब पूरा हो गया।
वही रघुनाथपुर के स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव ने मंगल पाण्डेय से कहा कि आप स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ कृषि मंत्री भी हैं नहर में पानी की कमी की समस्या है इसको दूर कीजिए साथ ही साथ हॉस्पिटल में अभी भी डॉक्टर का घोर अभाव रहता है लोग हमेशा इलाज के नाम पर पेशेंट को रेफर कर देते हैं मेरा कहना है हॉस्पिटल का भवन बन गया ठीक है…. मंत्री जी बधाई के पात्र हैं ।लेकिन तुरंत ही डॉक्टर और नसों की बहाली हो ताकि स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से चलाया जा सके।
वशिष्ट अतिथि सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने कहा कि…. एनडीए की सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास के क्षेत्र में रोज नए आयाम लिख रही है……माननीय मंत्री जी तथा सबके सहयोग से इतना बढ़िया हॉस्पिटल बनवाया गया सब लोग बधाई के पात्र है।
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज से 3 साल को पहले मैं रघुनाथपुर में आया था तो कुछ लोगों ने मेरे सामने प्रदर्शन करते हुए गाड़ी के नीचे लेट गए थे वह लोग मुझे बार-बार अनुरोध कर रहे थे कि चलिए और पुराने हॉस्पिटल की हालत देख लीजिए मैंने उनसे कहा कि मैं दूर से ही देख लिया हूं कि उसकी स्थिति क्या है आप भरोसा रखिए मैं अब उसे अस्पताल में तभी जाऊंगा जब नया भवन बन जाएगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की यह केवल बड़ा भवन नहीं है इसमें इलाज की बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं इस अस्पताल में 260 तरह की दवाएं तथा 41 तरह की जांच मौजूद है।