Search
Close this search box.

विकसित भारत के लिए एनडीए को वोट करें :तारकिशोर प्रसाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय तारकिशोर  प्रसाद ने रघुनाथपुर में जन सभा के दौरान कहा की इस बार का चुनाव सिर्फ चुनाव नही बल्कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है।किस लोकसभा क्षेत्र से कौन उम्मीदवार जीतेंगे बात यह मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है कि देश के प्रधानमंत्री को आप कितना मजबूत देखना चाहते हैं पूरी दुनिया की मानचित्र पर अपने देश के प्रधानमंत्री को आप कितना मजबूत देखना चाहते हैं । उन्होंने कहा की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने अपने पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं जबकि लोगों को पता है कि वह क्या है?ठीक इसके विपरीत नरेंद्र भाई मोदी की ताकत, भारत की ताकत को पूरे देश दुनिया ने लोहा माना है। आज किसी भी देश के बीच लड़ाई हो वह सारे देश भारत की ओर आंख उठाकर इस उम्मीद से देखते हैं। कि हम लोगों का विवाद कोई सुलझा सकता है तो वह भारत सुलझा सकता है, माननीय नरेंद्र मोदी सुलझा सकते हैं। एनडीए के हमारे नेता और भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में हमारे उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी जी हैं। मित्रों अपने 2005 से पहले का बिहार देखा है, और 2005 के बाद एनडीए की सरकार आई और उसके बाद की स्थिति से भी आप सब भली-भांति अवगत हैं। आपने देखा है, एनडीए की सरकार आने के बाद बिहार में बदलाव हुआ है। किस प्रकार से बिहार विकास के पद पर आगे बढ़ रहा है ।आज इतनी अच्छी सड़के, आज घर-घर बिजली, बेहतर कानून व्यवस्था, हम सब ने देने का प्रयास किया। इंडिया गठबंधन में उसके नेता कौन है?अभी तक इंडिया गठबंधन के लोग तय नहीं कर पाए है।वही नरेंद्र भाई मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में जिसे 10 वर्षों में भारत को बदलने का काम किया है। भारत की सूरत और सीरत को बदला है। देश का दुर्भाग्य था की कुछ साल पहले, जब विदेश से कोई प्रतिनिधि आते थे तब भारत के प्रधानमंत्री माननीय मनमोहन सिंह जी साइड में खड़े रहते थे, और कांग्रेस के नेता उन प्रतिनिधियों से बात करत थे। लेकिन आपने 2014 में माननीय नरेंद्र भाई मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनकर जो मान सम्मान बढ़ाने का काम किया,उसके लिए मैं बीजेपी पार्टी के तरफ से एनडीए गठबंधन के तरफ से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट करता हूं। आप सब एक बात हमेशा ध्यान रखेंगे, यहां तीर्थ पर बटन दबेग तो दिल्ली में कमल खिलेगा। और भारत का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। दोस्तों जब रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा था, बमबारी हो रही थी,हमारे भारत के कई नौजवान यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।उन्हें वापस होना था क्योंकि स्थिति बमबारी से अच्छी नहीं थी।कब कौन मर जाएगा किसके ऊपर पर बम गिर जाएगा पता नहीं था। नरेंद्र मोदी ने रूस को कहा भारत के छात्र इस युद्ध की स्थिति से निकालना चाहते हैं उन्हें खरोच तक नहीं आनी चाहिए। तो रूस ने कहा हम कैसे जानेंगे कि वह छात्र भारत का है।तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कहा कि जिसके बदन पर तिरंगा होगा वही भारत का छात्र है।सभी छात्र तिरंगा लपेटकर सुरक्षित अपने घर पहुंचे। यह होता है मजबूत प्रधानमंत्री की ताकत आपका वोट की ताकत। किसी में के लाल में दम नहीं हुआ कि भारतीय छात्रों को नुकसान पहुंचा सके, बम गिरा सके यह तिरंगा का मान और सम्मान है जो नरेंद्र मोदी ने बढ़ाने का काम किया। और इतना ही नहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के जो छात्र थे उन्होंने अपने देश का झंडा नही,बल्कि वह भी भारत का झंडा लपेटकर अपने देश पहुँचे। मित्रों आज पूरा विश्व भारत को एक बड़े ताकत के रूप में देखा है इसलिए मैं रघुनाथपुर के लोगों से सिर्फ इतना ही आग्रह करने के लिए आया हूं आप सब चीजों को समझते हैं आपके मन में वह संकल्प भी है सिर्फ संकल्प को हम मजबूती करने के लिए आए है। संकल्प कही टूटे नहीं संकल्प कहीं छूटे नहीं। सिर्फ उस संकल्प को आप मजबूती से तीर छाप पर बटन दबाकर उसे संकल्प को पूरा करना है। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुँवर,पूर्व जिला परिषद सदस्य जेपी पांडे, जदयू के जिला महासचिव विनय कुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, हरदेश्वर सिंह, अशोक दुबे,विजय कुमार सोनी, रघुनाथपुर पूर्वी के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौरसिया तथा पश्चिम के मंडल अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह, नरेश कुमार मद्धेशिया सहित एनडीए के अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें